TIK TOK यूजर पर महिलाओं के ऊपर एसिड अटैक को बढावा देने का आरोप, NCW ने की कार्रवाई की मांग
1 min read
न्यूज डेस्क :
राष्ट्रीय महिला आयोग ने वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक पर एक विवादित वीडियो डाले जाने को लेकर टिक टॉक यूजर फैसल सिद्दीकी के ऊपर महाराष्ट्र पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें फैसल सिद्दीकी पर आरोप है कि वह एक महिला से कहते हैं, “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था”। इसके बाद वह महिला पर कुछ फेंकते हैं जिससे कि वीडियो में महिला का चेहरा खराब होता हुआ दिखाया गया। इसे एसिड माना जा रहा है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि इससे महिलाओं पर ऐसिड अटैक के हमले बढेंगें। इस वीडियो के मद्देनजर बड़ी संख्या में सोशल मीडिया यूजर्स भारत में टिक टॉक को बैन करने की मांग भी कर रहे हैं। बता दें कि ट्विटर पर #BANTIKTOK इस समय ट्रेंड कर रहा है।
ट्विटर पर इस मामले की कड़ी निंदा के बाद भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा, रेखा शर्मा को टैग करते हुए उनसे इस मामले को संज्ञान में लेने की अपील की। राष्ट्रीय महिला आयोग ने त्वरित एकशन लेते हुए महाराष्ट्र के डीजीपी को कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। साथ ही एक और पत्र ट्विटर इंडिया को भी लिखा जिसमें फैसल सिद्दीकी के अकाउंट को ब्लॉक करने की बात कही है। आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने ट्वीट कर इस बाबत जानकारी दी।
https://twitter.com/sharmarekha/status/1262270896254922752?s=20