The Women Post

STAY INFORMED STAY EMPOWERED

सफूरा जरगर की निजी जिंदगी पर की जा रही टिप्पणियों से महिला आयोग की अध्यक्षा भी खफा !

1 min read

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने कहा है कि वह जामिया मिलिया इस्लामिया की छात्र नेता सफूरा जरगर की निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया मंचों पर किये जा रहे आपत्तिजनक टिप्पणियों कि निंदा करती हैं। उन्होंने साथ ही यह भी साफ किया कि चूंकि यह मामला अभी भी न्यायालय में लंबित है इसलिए वह इसके कानूनी एवं न्यायायिक पक्ष पर कुछ भी कहना नहीं चाहतीं।

मालूम हो कि जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली, की छात्र नेता सफूरा जरगर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम( UAPA),1967 के तहत 13 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस का आरोप है कि सफूरा 22-23 अप्रैल को दिल्ली के जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे नागरिकता संसोधन कानून के विरोध के दौरान दंगा भड़काने में संलिप्त थीं।

एक तरफ जहां सफूरा के साथी उनकी गर्भावस्था के मद्देनजर उनकी रिहाई की मांग कर रहे हैं वहीं उनकी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। ट्रोलर्स उनकी शादी एवं गर्भावस्था पर सवाल उठाते हुए भद्दे, आपत्तिजनक कमेंट्स कर रहे हैं।

इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्षा रेखा शर्मा ने कहा है कि वह सफूरा की निजी जिंदगी पर किये जा रहे हमलों की निंदा करती हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसा करना बेहद शर्मनाक है, यह उनकी जिंदगी है और सफूरा अपनी जिंदगी को कैसे जीना चाहती हैं इस पर केवल उन्हीं का एकाधिकार है।

error

Enjoyed Being Here! Spread The Word