प्रवासी मजदूरों का रेल किराया वहन करेगी कांग्रेस : सोनिया गांधी
1 min read
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने कहा है कि अपने घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों का रेल किराया उनकी पार्टी वहन करेगी।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के खात्मे के लिए जारी राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में देश के विभिन्न राज्यों में प्रवासी मजदूर फंसे हुए हैं और वह सभी अपने-अपने गृह राज्य वापस लौटना चाह रहे हैं। भारतीय रेलवे द्वारा इन मजदूरों को अपने घर तक पहुंचाने के लिए खास श्रमिक स्पेशल ट्रेनें तो चलाई जा रही हैं मगर आरोप है कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे मजदूरों से किराया वसूल रही है।
ऐसे में सोनिया गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए बयान जारी कर यह कहा है:
पढें पूरी प्रेस विज्ञप्ति: