The Women Post

STAY INFORMED STAY EMPOWERED

सीता नवमी पर कवि गजेंद्र से सुनें आज के दौर में सीता जी की प्रासंगिकता

1 min read

हिंदू मान्यताओं के अनुसार बैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को जानकी जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। माना जाता है कि आज ही के दिन सीता जी धरती पर अवतरित हुईं थीं।

राम और सीता आज भी प्रासंगिक हैं। यह इस बात से प्रमाणित होता है कि लॉकडाउन में दूरदर्शन चैनल पर दिखाये जाने वाले रामायण धारावाहिक ने टेलीविजन रेटिंग प्वॉइन्ट (TRP) में दूरदर्शन को सबसे अव्वल रखा है।

रामायण महाकाव्य के रचयिता महर्षि वाल्मिकी ने त्रेता युग में अपने काव्य छंदों से राम, सीता एवं रामायण के अन्य पात्रों की प्रासंगिकता एवं परिस्थितियां सामने रखी थीं। दौर बदल चुका है। हर दौर में परिस्थितियों के मद्देनजर प्रासंगिकताएं भी बदलती रहती हैं और हर दौर के कवि अपनी कल्पना एवं कला से इनको सामने रखते हैं।

कवि गजेंद्र प्रियांशु ने भी आज के वक्त में माता सीता की प्रासंगिकता को लयबद्ध किया है। सुनें:

error

Enjoyed Being Here! Spread The Word