कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री ने की जनता कर्फ्यू की अपील
1 min read
गुरूवार रात 8 बजे देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सभी लोग रवीवार, 22 मार्च को “ जनता कर्फ्यू ” का पालन करें। उन्होंने कहा कि “जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए सभी देशवासी सुबह सात बजे से लेकर रात के नौ बजे तक सभी देशवासी अपने – अपने घरों में रहें। इस पूरे चौहद घंटों के दौरान अगर कुछ अतिआवश्यक हो तो ही घर से निकलें।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के बढते संक्रमण के मद्देनजर देश की जनता से “जनता कर्फ्यू” का पालन करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जो लोग हमें सेवा प्रदान करते हैं, ऐसी वैश्विक महामारी के समय में उनका आभार प्रकट करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है। आभार व्यक्त करने का उन्होंने बड़ा ही दिलचस्प तरीका सुझाया। प्रधानमंत्री ने अपील की कि सभी देशवासी रविवार, 22 मार्च शाम 5 बजे अपने घरों की बालकोनियों, खिड़कियों एवं छतों पर निकलकर अपनी मर्जी के हिसाब से तालियां या फिर थाली बजाएं।
प्रधानमंत्री का कहना था कि सभी नागरिकों के ऐसा करने से वह वर्ग जो कि दिन-रात एक कर अपनी परवाह किए बिना देश की सेवा में तत्पर रहते हैं उनका हौसला बढ़ेगा।
मीडियाकर्मी, चिकित्सा सेवा से जुड़े लोग, पुलिस एवं प्रशासन, रोजमर्रा के सामान की आपूर्ति कराने वाले लोग एवं तमाम अन्य वर्ग इनमें शामिल हैं।