The Women Post

STAY INFORMED STAY EMPOWERED

गर्भावस्था और कोरोनावायरस

1 min read

गर्भावस्था और कोरोनावायरस

कोरोना वायरस को लेकर इस वक्त दुनियाभर के लोगों में जहां डर का माहौल है वहीं गर्भवती महिलाएं भी इससे इतर नहीं हैं। गर्भवती महिलाओं के मन में भी कोरोना को लेकर तरह तरह के सवाल हैं। तो आइये जानते हैं महिलाओं और उनके गर्भस्थ शिशु पर इसका क्या असर पड़ सकता है

गर्भवती महिलाओं पर कोरोनावायरस का प्रभाव

अभी तक ऐसी कोई रिसर्च सामने नहीं आई जिससे यह साबित हो पाए कि गर्भवती महिलाओं पर कोरोना वायरस का अधिक प्रभाव पड़ता है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर कोई गर्भवती महिला इस वायरस से संक्रमित हो भी जाती है तो ऐसी स्थिति में भी उनमें से अधिकांश में साधारन फ्लू के लक्षण ही देखने को मिलेंगें जैसे कि सर्दी, खांसी, बुखार आदि। निमोनिया आदि जैसी गंभीर परेशानियां सिर्फ उन महिलाओं में देखने को मिली हैं जिन्हें या तो दमा, किडनी या फिर लिवर की समस्या रही हो।

तो अगर कोई महिला गर्भवती है साथ ही उसे पहले से हृदय रोग, दमा या फेफड़ों की कोई भी परेशानी है तो ऐसे में कोरोना वायरस के संपर्क में आने से उसकी दिक्कतें बढ सकती हैं। हालांकि अभी तक की खबरों के मुताबिक कोरोनावायरस से किसी भी गर्भवती महिला की मौत या फिर गंभीर रूप से बीमार होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। चीन में कुछ गर्भवती महिलाओं की समयपूर्व डिलिवरी जरूर कराई गई। लेकिन अभी यह बात सामने नहीं आई है कि ऐसा स्वास्थ्य कारणों से किया गया या फिर चीन में जिस बड़े पैमाने पर इस वायरस से लोग संक्रमित हो रहे थे उसे देखते हुए एहतियातन ऐसा किया गया

गर्भस्थ शिशु पर कोरोना वायरस का प्रभाव

अभी तक ना कोई ऐसा मामला सामने आया है ना ही कोई ऐसी रिसर्च जिससे यह साबित हो पाए कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर महिला के गर्भस्थ शिशु को भी इसके संक्रमण का डर हो। इसकी वजह से गर्भपात या फिर गर्भस्थ शिशु में किसी प्रकार के शारीरिक विकार होने जैसे भी कोई बात सामने नहीं आई है। चुंकि यह वायरस अभी नया है, वैज्ञानिक इसकी संरचना, प्रभाव और इससे निजात पाने के तरीकों को लेकर फिलहाल रिसर्च कर ही रहे हैं।

संक्रमण के शक की स्थिति में क्या करें

अगर किसी गर्भवती महिला में बुखार खांसी आदि जैसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण हों और उसे लगे कि वह संक्रमित हो सकती है तो ऐसी स्थिति में सबसे पहली और जरूरी बात तो यह कि घबराएं नहीं। जिस भी डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा हो उसे फोन कर जानकारी दें। वो फिर आपको आगे की जानकारी देंगे।

error

Enjoyed Being Here! Spread The Word