कोरोना वायरस से भारत में महिला की मौत का पहला मामला
1 min read

नई दिल्ली : 69 वर्षीय महिला की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हो गई है। महिला दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय और दिल्ली सरकार ने महिला की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के साथ ही मधुमेह और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थीं।
स्वास्थय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला का 46 वर्षीय बेटा जापान और इटली का दौरा कर दिल्ली लौटा था। बेटे में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद महिला का भी सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जांच में उन्हे भी संक्रमित पाया गया। चुंकि वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप की भी मरीज थीं इसलिए उनका स्वास्थ्य और बिगड़ता गया। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक बुजुर्ग एवं वह लोग जो पहले से हृदय, फेफड़ों, लिवर, किडनी के किसी रोग से पीड़ित हों उनमें कोरोना वायरस का संक्रमण घातक हो सकता है।